India faced a comprehensive 227-run defeat against England in the first of the four-match Test series at the MA Chidambaram Stadium in Chennai. The loss has tremendously hurt India's chances of making it to the final of the ICC World Test Championship as they have now plunged to the fourth spot in the standings.
भारत और इंग्लैंड के बीच चेपक में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबानों को 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है। भारत इस हार के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गया है, वहीं इंग्लैंड टॉप पर पहुंच गया है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दोनों ही पारियों में काफी निराशाजनक रहा।
#ViratKohli #INDvsENG #ICCWTCRules